सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. remo dsouza missing film set photo viral
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जुलाई 2020 (14:31 IST)

रेमो डिसूजा को सताने लगी फिल्म सेट की याद, बोले- कब चालू होगा यार?

रेमो डिसूजा को सताने लगी फिल्म सेट की याद, बोले- कब चालू होगा यार? - remo dsouza missing film set photo viral
बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को इन दिनों अपने फिल्म सेट की याद आ रही है। इस बात की जानकारी खुद कोरियोग्राफर ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम से दी है।

 
अपने पोस्ट के जरिेये रेमो यह सोच रहे हैं कि उन्हें सेट पर जाने को कब मिलेगा। फिल्म सेट को याद करते हुए रेमो ने लिखा, 'हर कोई- क्या हुआ?? मैं- कब चालू होगा यार???? सेट पर रहने की याद आ रही है।'
 
उन्होंने इसके साथ एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह सेट पर बैठे किसी सीन को फिल्माने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे देशभर में लॉकडाउन के आदेश दिए गए थे। जिस वजह से फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग बंद हैं। तीन महीने से ज्यादा लॉकडाउन चल रहा हैं ऐसे में अब बॉलीवुड सितारों को अपने सेट की याद आने लगी हैं।
ये भी पढ़ें
परिवार संग पिकनिक मनाने पहुंचीं कंगना रनौट, तस्वीरें वायरल