बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shehnaaz gill and tony kakkar song kurta pajama out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (17:54 IST)

शहनाज गिल का नया गाना 'कुर्ता पजामा' रिलीज, टोनी कक्कड़ संग आईं नजर

शहनाज गिल का नया गाना 'कुर्ता पजामा' रिलीज, टोनी कक्कड़ संग आईं नजर - shehnaaz gill and tony kakkar song kurta pajama out
बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल का एक और गाना आ गया है। इस बार टोनी कक्कड़ के वीडियो सॉन्ग में वे नजर आ रही हैं। 'कुर्ता पजामा' गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। टोनी कक्कड़ ने इस गाने में आवाज देने के साथ गाने के लीरिक्स भी दिए हैं।
कुर्ता पजामा में शहनाज गिल काफी गुड लुक में हैं। गाने की शुरुआत में वो एक पंजाबी कुड़ी के तौर पर दिख रही हैं। साथ ही इस 2 मिनट से ज्यादा लंबे इस वीडियो सॉन्ग में शहनाज वेस्टर्न ड्रेस में भी दिख रही हैं। शहनाज गिल के साथ टोनी कक्कड़ का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है।
 
गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री ने रिलीज किया है। इसे लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग के तौर पर उतारा गया है। बता दें कि शहनाज गिल पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस हैं और उन्हें सलमान खान के शो 'बिग बॉस' से जमकर पॉपुलेरिटी मिली थी।
 
ये भी पढ़ें
90 के दशक में टॉपलेस फोटोशूट से सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी पर बनेगी फिल्म