सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shehnaaz gill earning from a single instagram post higher than other tv film stars
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (12:01 IST)

एक इंस्टा पोस्ट के लिए इतनी फीस लेती हैं शहनाज गिल!

एक इंस्टा पोस्ट के लिए इतनी फीस लेती हैं शहनाज गिल! - shehnaaz gill earning from a single instagram post higher than other tv film stars
शहनाज गिल ने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से जबरदस्त शोहरत हासिल की है। शो में शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं, इन दिनों शहनाज अपने वीडियो और तस्वीरों से फैंस को इंटरनेट कर रही है।

 
इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल के 49 लाख फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर जो भी शेयर करती हैं, वह मिनटों में वायरल हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते है अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए शहनाज गिल कितना चार्ज करती हैं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए शहनाज जितनी फीस लेती हैं, वह कई फिल्म और टीवी स्टार्स से कहीं ज़्यादा है।
 
खबरों के अनुसार शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं। पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपए लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपए है। वहीं, शहनाज गिल बड़े ब्रैंड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्च करती हैं।
 
बताया जा रहा है कि शहनाज गिल की यह फीस कई भारतीय सिलेब्रिटीज से कहीं ज्यादा है। शहनाज गिल टिकटॉक और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और इस हिसाब से शहनाज गिल की इतनी कमाई हैरान नहीं करती।
 
बता दें कि बीते दिनों शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का एक गाना ‘भुला दूंगा’ रिलीज हुआ था। सिद्धार्थ और शहनाज के इस रोमांटिक वीडियो को फैंस का खूब प्‍यार मिल था। यह गाना सोशल मी़डिया पर आते ही छा गया था।
 
ये भी पढ़ें
एक्टर रतन चोपड़ा का निधन, आर्थिक तंगी से थे परेशान