गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anushka sharma shares photo introduced with new friends
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (10:34 IST)

लॉकडाउन में अनुष्का शर्मा ने बनाए नए दोस्त, शेयर की तस्वीर

लॉकडाउन में अनुष्का शर्मा ने बनाए नए दोस्त, शेयर की तस्वीर - anushka sharma shares photo introduced with new friends
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इन दिनों सभी सेलेब्स अपने घर में समय बिता रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पति विराट कोहली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। अनुष्का घर से अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने फोटो शेयर कर अपने नए दोस्तों के बारे में बताया है।

 
दरअसल, अनुष्का ने अपनी बालकनी की तस्वीर शेयर की है। अनुष्का की बालकनी में कई पौधे लगे हुए हैं। अनुष्का को नेचर से बहुत प्यार है और घर पर भी कई सारे गमले उन्होंने लगाए हैं वे उनकी नियमित रूप से इनकी देखभाल भी करती हैं। 
 
ये ग्रीनरी घर की शोभा तो बढ़ा ही रही है अब तो अनुष्का ने भी इन पौधों के साथ दोस्ती कर ली है। तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'मैं और मेरे दोस्त।'
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप रही थी। अनुष्का अभी पूरा ध्यान अपने प्रोडक्शन हाउस पर दे रही हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा के प्रोड्क्शन में बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हुई थी। 
ये भी पढ़ें
कियारा आडवाणी की डेब्यू फिल्म 'फुगली' को 6 साल पूरे, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे लिए हमेशा खास रहेगी