गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kiara advani says so grateful for fugly
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (10:55 IST)

कियारा आडवाणी की डेब्यू फिल्म 'फुगली' को 6 साल पूरे, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे लिए हमेशा खास रहेगी

Kiara Advani
बॉलीवुड में तेजी से सफलता चढ़ने वाली हिरोइनों की बात करें तो आज के दौर में उसमें कियारा आडवाणी को जरूर शामिल किया जाएगा। कियारा ने साल 2014 में फिल्म 'फगली' से अपने करियर की शुरूआत की थी।

 
कियारा की इस फिल्म ने ६ साल पूरे कर लिए हैं और अभिनेत्री का कहना है कि उनकी पहली फिल्म उनके लिए हमेशा खास रहेगी। कियारा ने फिल्म की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 
 
इन तस्वीरों के साथ कियारा आडवाणी ने लिखा, 'छह साल पहले जब यह सब शुरू हुआ। मेरी पहली फिल्म मेरे लिए हमेशा खास रहेगी। 'फुगली' के लिए अक्षय कुमार सर, अश्विनी यार्डी, के. सदान्द, मोहित मारवाह, विजेंदर सिंह, आरफी लांबा, मंशा बहल, जिमी शेरगिल, संचिता त्रिवेदी, पूरी टीम मैं बहुत आभारी हूं और उन सभी प्रशंसकों की भी आभारी हूं, जो शुरू से मेरे सफर का हिस्सा रहे हैं। आप सबको प्यार।'
 
बता दें कि 'कबीर सिंह' के सफल होने के बाद कियारा की पिछली फिल्म 'गुड न्यूज' भी काफी पसंद की गई थी। अब जल्द ही वह फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऑपोजिट परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक 'शेरशाह' में भी काम कर रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
25 साल से सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं शेरा, इतनी है सैलरी