मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ramya Krishnan Under Police Custody After Chennai Police Seizes 104 Liquor Bottles From Her Car
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जून 2020 (19:13 IST)

बाहुबली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन की कार से 104 शराब की बोतलें जब्त

बाहुबली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन की कार से 104 शराब की बोतलें जब्त - Ramya Krishnan Under Police Custody After Chennai Police Seizes 104 Liquor Bottles From Her Car
दक्षिण भारत की मशहूर हीरोइन और बाहुबली जैसी फिल्म की कलाकार राम्या कृष्णन की कार से पुलिस ने बीयर और शराब की 100 से अधिक बोतलें जब्त कीं। 
 
राम्या अपनी बहन विनया कृष्णन के साथ ममलापुरम से चेन्नई की यात्रा पर थीं। उनके साथ ड्राइवर भी था। पुलिस ने चेकपोस्ट पर रोका और कार की तलाशी ली जिसमें 100 से अधिक शराब की बोतलें मिलीं। 
 
रिपोर्ट के अनुसार ड्राइवर और दोनों बहनों को थोड़ी देर हिरासत में भी लिया गया था। ड्राइवर को कनाथुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। बाद में उन्हें जमानत मिल गई। खबरों के मुताबिक राम्या ने खुद अपने ड्राइवर को हिरासत से बाहर निकाला। 
 
पुलिस की यह यह एक सामान्य जाँच प्रक्रिया थी जो पुलिस चेक-पोस्ट पर हो रही थी। राम्या की इनोवा क्रिस्टा की जांच की गई जो कि शराब की बोतलों से भरी हुई थी।
 
यह पता नहीं चल पाया है कि राम्या को अपनी गाड़ी में शराब होने की जानकारी थी या नहीं। फिलहाल विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।