मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bollywood actor ratan chopra passes away due to cancer
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (13:35 IST)

एक्टर रतन चोपड़ा का निधन, आर्थिक तंगी से थे परेशान

एक्टर रतन चोपड़ा का निधन, आर्थिक तंगी से थे परेशान - bollywood actor ratan chopra passes away due to cancer
Photo : Twitter
बॉलीवुड एक्टर रतन चोपड़ा का कैंसर के चलते निधन हो गया है। उनका निधन पंजाब के मलेरकोटला में शुक्रवार को हुआ। रतन चोपड़ा की बेटी अनीता ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रतन कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे।

 
साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'मोम की गुड़िया' में रतन चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में वो एक्ट्रेस तनुज के साथ नजर आए थे।
 
रतन के परिवार से जुड़े सूत्र की मानें तो उन्होंने 10 दिन पहले बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र, अक्षय कुमार और सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। हालांकि उन्हें किसी की मदद नहीं मिली। वे अपने आखिरी दिनों में पैसों के अभाव में रहे। वे अपने एरिया के लोकल गुरूद्वारे और मंदिरों से मिलने वाले खाने पर गुजारा कर रहे थे।
 
बताया जाता है कि रतन चोपड़ा का असली नाम अब्दुल जब्बार खान था और 'मोम की गुड़िया' फिल्म करने के बाद उन्हें कई सारी फिल्मों के ऑफर मिले थे। इनमें लोफर, आया सावन झूम के और जुगनू पॉपुलर फिल्में शामिल हैं। लेकिन उन्होंने इन सभी फिल्मों के लिए मना कर दिया था। बाद में पूछे जाने के बाद उन्होंने बताया कि उनके परिवार को इस बात का पता नहीं है कि वो फिल्मों में काम करते हैं।
 
ये भी पढ़ें
आर्थिक तंगी से जूझ रहे बुजुर्ग एक्टर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, घर पहुंचाने का किया वादा