मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu sood will help munnabhai mbbs fame surendra rajan
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (14:17 IST)

आर्थिक तंगी से जूझ रहे बुजुर्ग एक्टर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, घर पहुंचाने का किया वादा

आर्थिक तंगी से जूझ रहे बुजुर्ग एक्टर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, घर पहुंचाने का किया वादा - sonu sood will help munnabhai mbbs fame surendra rajan
Photo : Twitter
कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा जिससे कई मजदूर अपने घर से दूर फंसे थे। मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सोनू सूद आगे आए और उन्होंने अब तक कई मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। उन्होंने हजारों प्रवासियों के मदद के साथ-साथ लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी की मार झेल रहे कई जूनियर आर्टिस्ट की मदद की है, जिनमें राजेश करीर का नाम भी शामिल है।

 
वहीं अब सोनू सूद फिल्म 'आर राजकुमार' में अपने को-स्टार रहे सुरेंद्र राजन की मदद के लिए आगे आए हैं। लॉकडाउन शुरू होने से पहले मार्च में सुरेंद्र राजन एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मुंबई आए थे, लेकिन वायरस के चलते सभी शूटिंग कैंसल हो गई और वह 3 महीने से मुंबई में फंसे हैं। 
 
खबरों के अनुसार सोनू को इस बारे में जैसे ही पता चला उन्होंने सुरेंद्र को फोन लगाकर उनकी सारी डिटेल मांगी। उन्होंने सुरेंद्र से कहा कि वह उन्हें 17-18 जून तक उनके घर सतना भेज देंगे।
 
सुरेंद्र ने इस बारे में कहा, 'सोनू सूद बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। जब तक किसी के अंदर से लोगों की मदद करने की जबरदस्त इच्छाशक्ति नहीं होगी तब तक वह ये सब नहीं कर सकता। सोनू सूद जैसे लोग दुनिया में कम होते हैं।'
सुरेंद्र राजन ने कहा कि सोनू सूद का उनके पास फोन आया था। सोनू ने उनसे हाल-चाल पूछा और 18 जून से पहले ट्रेन से घर पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह अब भी संजय दत्त के साथ संपर्क में है, जिन्हें वह अपने बेटे की तरह मानते हैं।
 
उन्होंने कहा, 'मैं उनसे मदद मांग सकता हूं लेकिन किसी और से नहीं। सुरेंद्र ने खुलासा किया कि उनके पास जितना पैसा था सब खत्म हो गया। छोटा आर्टिस्ट होने की वजह से उनके कई जगह पैसे रुके हुए हैं। इसकी वजह से वह अपने कमरे किराया भी नहीं दे पा रहे हैं। उनके एक शिष्य ने तीन महीने का किराया 45 हजार रुपए दिया है।
 
ये भी पढ़ें
किरण खेर के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, बोले- जल्द ही मुलाकात होगी