मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anupam kher wishes kirron kher birthday sharing throwback photos
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (14:41 IST)

किरण खेर के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, बोले- जल्द ही मुलाकात होगी

किरण खेर के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, बोले- जल्द ही मुलाकात होगी - anupam kher wishes kirron kher birthday sharing throwback photos
बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर 14 जून को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके पति और अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा मैसेज लिखा। साथ ही कई थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं।

 
अनुपम खेर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी किरण। भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दे। तुम्हें लंबी और स्वस्थ जिंदगी मिले। माफ करना इस वक्त तुम चंडीगढ़ में हो और मैं, सिकंदर तुम्हारे साथ नहीं है। हम तुम्हें याद करते हैं। जल्द ही मुलाकात होगी।'
 
अनुपम खेर के इस पोस्ट पर कई सितारों ने किरण को बधाई दी। अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने लिखा कि 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे किरण, ढेर सारा प्यार।' वहीं टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने कमेंट किया कि 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे और प्यार।' 
बता दें कि अनुपम खेर और किरण खेर ने साल 1985 में शादी की थी। दोनों की लव स्टारी काफी दिलचस्प है। अनुपम खेर से किरण की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। दोनों एक ही थियेटर में अभिनय करते थे। काम के दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई।
 
किरण फिल्मों में काम की तलाश के लिए साल 1980 में मुंबई पहुंचीं। उस दौरान किरण को बिजनेसमैन गौतम बेरी से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। कुछ समय बाद ही किरण ने बेटे सिकंदर को जन्म दिया। लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई। वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर ने भी शादी कर ली पर कुछ समय बाद पत्नी से तलाक ले लिया।
 
दूसरी बार किरण और अनुपम की मुलाकात कोलकाता में नादिरा बब्बर के प्ले के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों को एहसास हुआ कि दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं। इस बार अनुपम ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। पहले पति गौतम बेरी और किरण के बेटे सिकंदर खेर को अनुपम ने अपना नाम दिया।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगा कर जान दी