सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर पर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं शहनाज गिल, बोलीं- बहुत हॉट
'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी। फैंस ने दोनों की जोड़ी का नाम सिडनाज रखा था। शो में शहनाज ने कई बार सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार किया था, लेकिन सिद्धार्थ ने हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया।
हाल ही में सिद्धार्थ ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिस पर शहनाज खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाई। तस्वीर में सिद्धार्थ शुक्ला व्हाइट टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। उनके बाल बिखरे हुए हैं। तस्वीर शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा, 'फुटबॉल मैदान पर सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब है स्कोर करना आसान होगा।'
सिद्धार्थ की इस तस्वीर पर शहनाज गिल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आज मैं अपने आप को रोक नहीं पा रही कमेंट करने से। कोई इतना क्यूट कैसे लग सकता है। बिग बॉस में मेरी तारीफ करता था, आज मैं बोलती हूं....किलर आंखों, बिखरे बाल और तेरे पिंक होंठ क्या रफ लुक है यार...बहुत हॉट।'
शहनाज गिल के अलावा फैंस भी सिद्धार्थ की इस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं। यहीं नहीं ट्विटर पर लोगों ने #SidNaazShines भी ट्रेंड करवा दिया।
बता दें कि बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ और शहनाज गिल की जोडक्ष दर्शन रावल के गाने 'भुला दुंगा' में एक साथ नजर आई थी, जिसमें उनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी।