शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrratt bharuccha and jacqueline fernandez play lead role in akshay kumar film ram setu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 मार्च 2021 (12:33 IST)

अक्षय कुमार की 'रामसेतु' में नजर आएंगी ये दो अभिनेत्रियां

अक्षय कुमार की 'रामसेतु' में नजर आएंगी ये दो अभिनेत्रियां - nushrratt bharuccha and jacqueline fernandez play lead role in akshay kumar film ram setu
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बीते साल दिवाली पर अपनी फिल्म 'रामसेतु' का ऐलान किया था। तब इस फिल्म में अक्षय के अपोटिज कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी इसकी चर्चा चल रही थी। अब अक्षय कुमार स्टारर 'रामसेतु' के लिए दो एक्ट्रेसेस का चयन हो गया है।

 
खबरों के अनुसार फिल्म में श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा नजर आने वाली हैं। जैकलीन पहले भी अक्षय के साथ काम कर चुकी हैं और दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद है। ऐसे में एक बार फिर उनका साथ आना प्रशंसकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
 
दूसरी तरफ नुसरत भरूचा को पहली बार अक्षय के साथ देखना दर्शकों के लिए एक बिल्कुल नया अनुभव होगा। लंबे समय से इस फिल्म के लिए अभिनेत्रियों की तलाश चल रही थी, जो अब जैकलीन और नुसरत पर आकर खत्म हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों को फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।
 
जैकलीन इससे पहले अक्षय के साथ 'ब्रदर्स', 'हाउसफुल 2' और 'हाउसफुल 3' में नजर आ चुकी हैं और जब-जब दोनों पर्दे पर साथ आए हैं, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा है। बताया जा रहा है कि भाईचारे व एकता की कहानी पर बन रही इस फिल्म में जैकलीन, अक्षय की पत्नी के रूप में नजर आएंगी। 
 
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकलीन को सीता माता से प्रेरित भूमिका के लिए चुना गया है। निर्माता-निर्देशक को लगता है कि जैकलीन इस किरदार के लिए फिट हैं। वहीं अक्षय की भूमिका भगवान राम से प्रेरित होगी। फिल्म की कहानी रामायण और भगवान राम के आदर्शों पर आधारित है। वहीं 'रामसेतु' में नुसरत के रोल को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
अक्षय ने पिछले साल इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने लिखा था, 'इस दीपावली सभी भारतीयों के अंदर राम के आदर्श को जीवित रखें ताकि हम आने वाली पीढ़ी के लिए एक सेतु बना सकें। इसी प्रयास में हमारा एक छोटा संकल्प है रामसेतु। आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं।'
 
अक्षय इस फिल्म को लेकर तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सीएम योगी से मुलाकात कर अक्षय ने राम की नगरी अयोध्या में फिल्म की शूटिंग करने के लिए इजाजत मांगी थी।
ये भी पढ़ें
मां बनने जा रहीं सिंगर श्रेया घोषाल, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर