गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nupur sanon is coming with unplugged filhall
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (16:36 IST)

नूपुर सेनन की आवाज में आएगा 'फिलहाल' सॉन्ग का 'अनप्लग्ड' वर्जन

Nupur Sanon
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि बी पार्क के म्यूजिक वीडियो फिलहाल से नूपुर सेनन का एक्टिंग इतना सफल होगा इसके साथ ही उनके अभिनय की शानदार शुरुआत हुई है। वीडियो ने यूट्यूब पर 600 मिलियन व्यू-मार्क को पार कर लिया है और यह हर मिनट बढ़ रहा है।

 
जिस तरह से इस म्यूजिक वीडियो को दर्शकों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है, उसे देखते हुए, निर्माता पहले से ही एक सीक्वल लाने के लिए तैयार हैं और हाल ही में इस सीक्वल म्यूजिक वीडियो के पहले पोस्टर को साझा किया गया था, यह म्यूजिक वीडियो के इतिहास में पहली बार है कि किसी म्यूजिक वीडियो का सीक्वल आएगा। 
 
अक्षय कुमार के साथ नूपुर की केमिस्ट्री इस म्यूजिक वीडियो में युवाओं द्वारा खूब पसंद की गई थी। हजारों की तादाद में रिक्वेस्ट मिलने के बाद, नूपुर अपनी आवाज में इस सॉन्ग का अनप्लग्ड वर्जन लाएगी, इसका वे वीडियो भी लाएगी। बता दे कि नपुर एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका भी हैं।
 
इस सॉन्ग के बारे में बात करते हुए नूपुर ने कहा, यह एक खुशनुमा अहसास है। मुझे अभी तक विश्वास नही हो रहा है कि म्यूजिक वीडियो ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। फिलहाल सॉन्ग के अनप्लग्ड वर्जन के लिए में बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं। में सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं, मुझे इतना सपोर्ट करने के लिए। में खुश हूं कि फिलहाल यह मेरी जर्नी का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस से डरी उर्वशी रौतेला, रद्द किया ग्रीस में कार्यक्रम