शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. chhalaang star rajkummar rao and nushrat bharucha wish the students who took the exam
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (14:47 IST)

राजकुमार राव और नुसरत भरूचा ने परीक्षा देने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं, शेयर किया वीडियो

राजकुमार राव और नुसरत भरूचा ने परीक्षा देने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं, शेयर किया वीडियो - chhalaang star rajkummar rao and nushrat bharucha wish the students who took the exam
फिल्म 'छलांग' में एक साथ नज़र आने वाले राजकुमार राव और नुसरत भरूचा ने देश भर में परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए एक मनमोहक और प्रेरक वीडियो साझा किया है।

 
इससे पहले, हाल ही में रिलीज़ किए गए फिल्म के पोस्टर में स्कूली छात्र नजर आए थे, जिसे देखकर तो यही लगता है कि बच्चे इस फिल्म की कहानी में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं और इस वीडियो संदेश के माध्यम से दोनों कलाकार सभी छात्रों को परीक्षा के लिए प्रेरित करते हुए नजर आ रहे हैं।
 
इस मजेदार वीडियो में, राजकुमार और नुसरत ने उस तनाव को संबोधित किया हैं जिससे प्रत्येक छात्र गुजरता है और साथ ही, उनके लिए कुछ टिप्स साझा की है ताकि वे तनाव का सामना कर सकें, आसानी से सीख सकें और उनमें से प्रत्येक को 'छलांग' लगाकर इस पड़ाव को पार करने के लिए प्रेरित करते हुए नजर आ रहे है।

हरियाणा की पृष्ठभूमि पर स्थापित फिल्म में राजकुमार राव अर्ध-सरकारी वित्त पोषित स्कूल में एक मोंटू नामक पीटी मास्टर की भूमिका निभा रहे हैं, वही नुसरत भरूचा ‍फिल्म मे नीलू नामक उनकी प्रेमिका के किरदार में नज़र आएंगी। 
 
दिलचस्प बात यह है कि, छलांग राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हंसल मेहता के साथ राजकुमार राव पांचवीं बार काम करने जा रहे हैं, जबकि लव सेक्स और धोका के बाद नुसरत भरूचा के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं। छलांग" अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है। फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
यूएन वूमेन इंडिया करेगा 'थप्पड़' की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी