• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. un women india to host special screening of taapsee pannu film thappad
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (15:11 IST)

यूएन वूमेन इंडिया करेगा 'थप्पड़' की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी

यूएन वूमेन इंडिया करेगा 'थप्पड़' की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी - un women india to host special screening of taapsee pannu film thappad
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी 'थप्पड़' इन दिनों प्रशंसा के साथ खूब सुर्खियां बटोर रही है। आलोचकों से लेकर दर्शक और इंडस्ट्री तक, सभी इस महत्वपूर्ण विषय की प्रशंसा कर रहे है। अब इस सूची में संयुक्त राष्ट्र महिला भारत का भी नाम शामिल हो गया है जो अपने राजदूतों के साथ-साथ प्रतिनिधियों के लिए थप्पड़ की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने के लिए तैयार हैं।


अभूतपूर्व प्रतिक्रिया और फिल्म को मिल रही प्रशंसा को देखते हुए, यूएन वूमेन इंडिया ने इस एसोसिएशन के लिए निर्माताओं से संपर्क साधा है जिस विषय पर स्टोरीलाइन को संबोधित किया गया है। इस संगठन द्वारा महिला दिवस के अवसर पर विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा।
मुल्क और अर्टिकल 15 के बाद, थप्पड़ अनुभव सिन्हा की एक अन्य हैट्रिक फिल्म बन गई है, जिसे आलोचकों की प्रशंसा के साथ-साथ दर्शकों से सराहना भी मिली है। फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। 
 
फिल्म सरकार से भी प्रशंसा प्राप्त कर रही है, नजीतन फिल्म को मध्य प्रदेश और दिल्ली में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है और इंडस्ट्री के साथियों ने इसे साल 2020 की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म के रूप में प्रतिष्ठित किया है।
ये भी पढ़ें
बागी 3 : फिल्म समीक्षा