बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. janhvi kapoor says competition does not matter
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (13:56 IST)

कॉम्पीटिशन से फर्क नहीं पड़ता है: जाह्नवी कपूर

कॉम्पीटिशन से फर्क नहीं पड़ता है: जाह्नवी कपूर - janhvi kapoor says competition does not matter
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर 6 मार्च को अपना 23वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं। जाह्नवी ने कहा कि उन्हें कॉम्पीटिशन से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह जानती हैं कि वह इंडस्ट्री को क्या दे सकती हैं।


उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि वह अपनी किन चीजों पर काम कर एक बेहतर एक्टर बन सकती हैं और इसके लिए लगातार मेहनत कर रही हैं। इंडस्ट्री में सभी के लिए स्पेस है।
जाह्नवी ने कहा, पिछले एक साल से मेरी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है और जाहिर है मेरी समकालीन अभिनेत्रियों के साथ तुलना होगी ही लेकिन कहीं ना कहीं ये इंडस्ट्री का हिस्सा है। वह दूसरे कलाकारों का काम देखकर काफी मोटिवेट होती हैं और उनसे सीखने की कोशिश करती हैं।

जाह्नवी ने कहा कि वे सिनेमैटिक स्पेस का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। वह फिल्म दोस्ताना 2 की शूटिंग करने जा रही हैं। जाह्नवी कपूर इसके अलावा फिल्म रूहीआफजा में भी काम कर रही हैं। 
 
वह फिल्म द कारगिल गर्ल को लेकर भी चर्चा में हैं। यह फिल्म कारगिल युद्ध के समय वायु सेना का विमान उड़ाने वाली पायलट गुंजन सक्सेना की लाइफ पर आधारित है।
ये भी पढ़ें
मेरा और टाइगर का रिश्ता किसी मां बेटे जैसा : रितेश देशमुख