गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nikki Tamboli will be seen in Jhalak Dikhhla Jaa season 11
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (15:31 IST)

'झलक दिखला जा 11' में नजर आ सकती हैं निक्की तंबोली, मेकर्स ने किया संपर्क!

'झलक दिखला जा 11' में नजर आ सकती हैं निक्की तंबोली, मेकर्स ने किया संपर्क! | Nikki Tamboli will be seen in Jhalak Dikhhla Jaa season 11
Nikki Tamboli: एक्ट्रेस निक्की तंबोली के सभी प्रशंसकों के लिए एक बेहद आश्चर्यजनक अपडेट आ रहा है। बिग बॉस में अपने शानदार स्टारडम के बाद से सभी सही कारणों से मनोरंजन क्षेत्र में मांग में रहने वाली इस धमाकेदार अभिनेत्री को विश्वसनीय स्रोतों के अनुसार बिग बॉस में अपना जलवा बिखेरनेवाली खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री निक्की तंबोलीआज काल काफी डिमांड में है।
 
सूत्रों की माने तो इस अभिनेत्री को 'झलक दिखला जा' के 11वें सीज़न के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि निक्की तंबोलीं की और से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि शो के निर्माता निक्की के स्टारडम को भुनाने के लिए उनको शो में लेने के लिए बेहद उत्सुक हैं। 
 
सूत्र ये भी बात रहे है की निर्माता निक्की की क्षमता को जानते है की वो आसनी से दर्शकों को खींच लाती है, तो यही वजह है की मेकर्स यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं कि वे निक्की तम्बोली शो का हिस्सा बने।
 
पिछले कुछ वर्षों में, निक्की तंबोली ने म्यूजिक वीडियो, रियलिटी शो में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींच है और अब, लगता है की वह अपनी आगामी ओटीटी रिलीज 'पप्पी लव' के साथ ओटीटी स्पेस पर भी कब्ज़ा कर लेगी, जिससे वह अपना ओटीटी डेब्यू कर रही है। निक्की इस प्रोजेक्ट में सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है और कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द ही घूमती है।
 
जबकि प्रशंसकों को पहले से ही निक्की को उनके ओटीटी डेब्यू में देखने के लिए अपने आप को संभाल रखा है वहां, अब रियलिटी शो में उनकी एंट्री की खबरें उनके चाहकों का अपने आप को संभालना और भी मुश्किल कर देंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
थलपति विजय की 'लियो' का हिंदी वर्जन मल्टीप्लेक्स में नहीं होगा रिलीज, मेकर्स ने बताई यह वजह