गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan did not want to work in maine pyar kiya
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (14:43 IST)

सलमान खान नहीं करना चाहते थे 'मैंने प्यार किया' में काम, निर्देशक को कहते थे- मैं लायक नहीं...

सलमान खान नहीं करना चाहते थे 'मैंने प्यार किया' में काम, निर्देशक को कहते थे- मैं लायक नहीं... | salman khan did not want to work in maine pyar kiya
salman khan maine pyar kiya: 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने जबरदस्त सफलता हासिल की थक्ष। इस फिल्म से सलमान ने बतौर एक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म में प्रेम का किरदार निभाकर सलमान खान सुपरस्टार बन गए थे। इसके बाद से सलमान की अधिकतर फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम ही होता है।
 
हाल ही में निर्देशक सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया कि सलमान खान इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे। उन्हें लगता था कि वो फिल्म में हीरो बनने लायक नहीं हैं। 
 
बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान सूरज बड़जात्या ने कहा, सलमान बीवी हो तो ऐसी में साइड रोल कर रहे थे और हमें एक न्यूकमर की तलाश थी। जब मैंने उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने खूब आनाकानी की। वह मुझे बार-बार फिल्म करने से इनकार करता था, लेकिन मैं उसकी बात नहीं मानता था। 
 
उन्होंने कहा, सलमान खुद के बजाए वो दूसरों के नाम सुझाते रहे जिन्हें फिल्म में लिया जा सकता था। मैं उन्हें मना करता जाता था और वो और ज्यादा लोगों को भेजते जाते थे। वो कहते थे-मैं लायक नहीं, आप किसी और को ले लीजिए। कौन ऐसा करेगा कि वो खुद के लिए कहे कि मैं ठीक नहीं, आप किसी और को कास्ट कीजिए?
 
सूरज बड़जात्या ने बताया कि पहले उन्होंने सलमान का स्क्रीन टेस्ट रिजेक्ट कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें कास्ट करने के लिए पांच महीने बाद कॉल किया। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की 'जवान' ने रचा इतिहास, दुनियाभर में 1100 करोड़ से ज्यादा का किया कलेक्शन