• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sharib Hashmi Marks His first Single Music Video Debut With Eternal Love Poster Out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (11:40 IST)

म्यूजिक वीडियो 'Eternal Love' का पोस्टर हुआ रिलीज, गम में डूबे नजर आए शारिब हाशमी

म्यूजिक वीडियो 'Eternal Love' का पोस्टर हुआ रिलीज, गम में डूबे नजर आए शारिब हाशमी | Sharib Hashmi Marks His first Single Music Video Debut With Eternal Love Poster Out
Eternal Love Poster: थिएटर, फिल्में और वेब सीरीज में अपने अभिनय का कौशल दिखा रहे उम्दा अभिनेता शारिब हाशमी अब पहली बार सिंगल म्यूज़िक वीडियो में नजर आने वाले हैं। लेबल मेलोडीज़ोन के बैनर तले बने 'Eternal love' म्यूजिक वीडियो में शारिब की अदाकारी देखने लायक है।
 
हाल में इस गाने का पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में शारिब हाशमी के साथ एक्ट्रेस नैंसी ठक्कर नजर आ रही हैं। पोस्टर में दोनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल की लग रही हैं। 
 
 
इस गाने को स्वप्निल रान डायरेक्ट किया हैं जो इसके पहले काफी म्यूजिक वीडियोज बना चुके हैं। लेबल मेलोडीज़ोन के बैनर तले बने 'Eternal love' म्यूजिक वीडियो के प्रोड्यूसर सुबुर खान हैं। प्रकाश प्रभाकर की आवाज़ में ये गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा। 
 
गाने को फराज अहमद ने संगीत दिया हैं। सिमरजीत सुमन ने गाने को खूबसूरती से कैमरे में कैप्चर किया हैं और इसके गीतकार शाहीन कुरेशी और रंजीत मशियाना हैं।
 
शारिब के आनेवाले प्रोजेक्ट की बात करे तो ये बहुत ही जल्द 36 डेज सीरीज में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह जॉन अब्राहम की फिल्म 'डिप्लोमैट' में नजर आएंगे। साथ ही शारिब, फाइटर फिल्म में अपने कैमियो को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर 'मिशन रानीगंज' की धीमी शुरुआत, पहले दिन किया इतना कलेक्शन