गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ravi kishan reveals salman khan was in low phase during tere naam
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (10:56 IST)

'तेरे नाम' की शूटिंग के दौरान ऐसी थी सलमान खान की हालत, रवि किशन बोले- खोए-खोए रहते थे...

'तेरे नाम' की शूटिंग के दौरान ऐसी थी सलमान खान की हालत, रवि किशन बोले- खोए-खोए रहते थे... | ravi kishan reveals salman khan was in low phase during tere naam
Salman Khan: साल 2003 में रिलीज हुए 'तेरे नाम' सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सलमान की एक्टिंग से लेकर उनके लुक तक की फैंस ने तारीफ की थी। 'तेरे नाम' में सलमान के साथ भूमिका चावला और रवि किशन भी नजर आए थे। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने सलमान खान के बारे में एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 'तेरे नाम' की शूटिंग के दौरान सलमान बुरे दौर से गुजर रहे थे। सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने कहा, वो दौर सलमान खान के लिए अच्छा नहीं था क्योंकि वो काफी खोए-खोए रहते थे। 
 
उन्होंने कहा, सालमान काफी अच्छे इंसान है। तेरे नाम के दौरान वह काफी लो फेज में थे। मैं उसका गवाह रहा लेकिन उस वक्त भी उन्होंने अपना पेशेंस नहीं खोया। सालमान डेडिकेशन से जिम करते थे, 1 से 1.5 घंटे जिम जाकर वर्कआउट करते थे। मैंने उनसे सीखा है कि जिदंगी में चीजों से कैसे डील करनी है, आपकी जिदंगी में कितने भी दुखी क्यों न हों, चाहे आप किसी भी स्थिति से गुजर रहे हों, दिल टूटना, शरीर टूटना लेकिन आपको घंटों वर्कआउट करना चाहिए।
 
रवि किशन ने कहा, लोहा सबसे वफादार दोस्त है। सब लोग धोखा दे सकते हैं, लोहा आपको कभी धोखा नहीं देगा। इसलिए सलमान खान ने लोहे से प्यार किया। ऐसी परिस्थिति में सलमान ने खुद को कम नहीं आंका। तेरे नाम फिल्म से उन्हें ऊर्जा मिली थी, वो काफी खोए हुए रहते थे..लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने फिल्म में अपना बेस्ट दिया था। 
 
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में धमाका करेगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शेरनी बनकर फिर लौट रहीं सुष्मिता सेन, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज 'आर्या 3'