मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nia Sharma, Twisted 2, Twisted, Wb-series, Vikram Bhatt, Hot Pictures
Written By

निया शर्मा के ट्विस्टिंग हॉट पिक्चर्स

निया शर्मा के ट्विस्टिंग हॉट पिक्चर्स - Nia Sharma, Twisted 2, Twisted, Wb-series, Vikram Bhatt, Hot Pictures
टीवी और वेब-सीरिज़ एक्ट्रेस निया शर्मा का अलग ही चार्म है। इस अदाकारा ने वेब-सीरिज़ में बोल्ड अवतार निभाया था। अब फैंस उन्हें इसी बोल्ड अवतार में पसंद करते हैं और निया भी अपने फैंस को खुश करने में लगी हुई हैं। 


 
वेब-सीरिज़ 'ट्विस्टेड' में बोल्ड रोल निभाने के बाद निया अब जल्द ही 'ट्विस्टेड 2' में भी नज़र आने वाली हैं। विक्रम भट्ट की यह वेब-सीरिज़ लोगों ने काफी पसंद की थी जिसके बाद इसका दूसरा भाग भी बन रहा है। खबरों के मुताबिक निया इस सीज़न में ज़्यादा बोल्ड नज़र आएंगी। इसकी पुष्टि निया की कुछ हॉट तस्वीरें भी कर रही हैं। 


 
निया शर्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। वे 'ट्विस्टेड 2' की शूट के वक़्त की भी तस्वीरें पोस्ट करती हैं और इन्हें देखकर लग रहा है कि निया इस सीज़न में वाकई बहुत ग्लैमरस और बोल्ड नज़र आने वाली हैं। 
 


उनकी हाल ही की एक तस्वीर भी यह बयां कर रही है। निया ने एक एक ब्लैक कलर का हॉट ड्रेस पहन रखा है, साथ ही उन्होंने परपल शेड की लिपस्टिक लगा रखी है। इस लुक में वे शानदार नज़र आ रही हैं। 


 
इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने 'ट्विस्टेड 2 के आखिरी कुछ दिन' लिख रखा है। इसके बाद भी निया ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि भले ही तुम्हें बैंक को पैसा देना हो, लेकिन ऐसे रहो जैसे बैंक ही तुम्हारा हो। इस मज़ेदार कैप्शन पर उनकी यह बेहतरीन तस्वीर देखने लायक है। 
 
निया जल्द ही विक्रम भट्ट की थ्रिलर वेब-सीरिज़ 'ट्विस्टेड 2' में नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा वे विक्रम भट्ट की ही एक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यु भी करने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' कान फिल्म महोत्सव के लिए चयनित