सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Patralekha, Naanu Ki Jaanu, Abhay Deol, Interview
Written By

मैं नानू की जानू हूं : पत्रलेखा

मैं नानू की जानू हूं : पत्रलेखा - Patralekha, Naanu Ki Jaanu, Abhay Deol, Interview
आने वाली फिल्म 'नानू की जानू' में पत्रलेखा और अभय देओल की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म को लेकर पत्रलेखा बेहद उत्साहित है। पेश है पत्रलेखा से बातचीत। 
 
नानू की जानू फिल्म के बारे में बताइए?
नानू की जानू फिल्म में नानू के किरदार में अभय हैं, जानू मैं हूँ। यह एक हॉरर कॉमेडी है। बहुत क्यूट फिल्म है। अभय एक गुंडे के किरदार में हैं।  
 
आपका क्या किरदार है?
ट्रेलर में आप मुझे नहीं देखेंगे क्योंकि फिल्म का प्लॉट सामने आ जाएगा। मैंने ट्रेलर देखते हुए कहा था कि मेरा ट्रेलर लांच पर जाने का मतलब नहीं था, फिर पता चला की ट्रेलर ऐसा क्यों है।  
 
गाने कैसे हैं ?
बढ़िया हैं, फिल्म में कई गाने हैं, जिनमें टाइटल ट्रैक भी है और सोलो नंबर्स भी हैं।  
 
अभय के साथ काम करना कैसा रहा?
मैंने देव डी जब देखी थी तो उनका काम मुझे अच्छा लगा था। मैं बचपन से शाहरुख की फिल्में देखती थी, लेकिन देव डी देख के लगा कि मुझे भी कुछ वैसा करना है। फिर बाद में जब नानू की जानू की स्क्रिप्ट आई और मुझे पता चला कि इसमें अभय हैं, तो ये एक बकेट लिस्ट जैसी बात थी, जो पूरी हुई। अभय देओल को दर्शकों और फैंस बहुत सारा प्यार मिलता है। 
 
अगर आप देव डी में होती तो कौन सा किरदार करती?
मैं पारो का किरदार करना चाहती क्योंकि मैंने उस किरदार से काफी कनेक्ट किया है। 
 
अगर गायब हो जाएँ तो क्या करना चाहेंगी ?
मैं हॉलीवुड जाकर वहाँ ये देखना चाहूंगी कि किस तरह से एक्टर्स वहाँ काम करते हैं। 
 
घरवालों का क्या रिएक्शन होता है ?
वो लोग रियेक्ट नहीं करते। वे लोग फिल्म के बारे में सच-सच बोल देते हैं। 
 
ट्रेलर देख फिल्म के बारे में लोग क्या कह रहे हैं?
सभी ट्रेलर पसंद कर रहे हैं। हमारे देश में लोगों को हॉरर-कॉमेडी काफी पसंद है।  
 
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?
एक प्रोजेक्ट पर बात चल रही है। 
ये भी पढ़ें
हाईजैक की कहानी