बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Actor Irfan Khan, Bollywood Actor, Health
Written By

अभिनेता इरफान खान की सेहत को लेकर फैल रही खबरें झूठी

Actor Irfan Khan
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के प्रवक्ता ने कहा है कि अदाकार की सेहत के बारे में सोशल मीडिया पर आई खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। इस तरह की खबरें घूम रही हैं कि 51 वर्षीय अभिनेता की सेहत लगातार बिगड़ रही है।


यह खबर तब फैलनी शुरू हुई जब एक पत्रकार ने इरफान के स्वास्थ्य के बारे में ट्वीट किया। हालांकि उन्होंने जल्द ही अपनी पोस्ट डिलीट कर दिया। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से इरफान की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें फैल रही हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और उनमें जरा भी सच्चाई नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि हम उनके परिवार और दोस्त के तौर पर एक बार फिर से मीडिया के सदस्यों से समर्थन और प्रार्थनाओं की गुजारिश करते हैं। पिछले महीने, इरफान ने बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रस्त हैं। यह एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों को निशाना बना सकता है। वह इलाज के लिए देश से बाहर हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मैं नानू की जानू हूं : पत्रलेखा