गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Denial Weber, Anniversary
Written By

सनी लियोनी और डेनियल वेबर मना रहे अपनी वेडिंग एनिवर्सरी... देखिए शादी का फोटो

सनी लियोनी और डेनियल वेबर मना रहे अपनी वेडिंग एनिवर्सरी... देखिए शादी का फोटो - Sunny Leone, Denial Weber, Anniversary
एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर की आज (11 अप्रैल) को वेडिंग एनिवर्सरी है। यह कपल अपनी 7वीं सालगिरह सेलीब्रेट कर रहा है। सनी और डेनियल इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों भले ही पॉर्न इंडस्ट्री से आए हैं लेकिन इनकी जोड़ी रियल लाइफ में कमाल के काम करती है। दोनों का प्यार और साथ भी देखते ही बनता है। 
 
सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर एक पिक्चर पोस्ट कर डेनियल के लिए अपने प्यार का इज़हार किया है। सनी ने एक पिक्चर पोस्ट की जो उनकी शादी के वक़्त की है। 
 
दुल्हन के लिबास में सनी बहुत सुंदर लग रही हैं। इस पिक्चर में डेनियल और सनी एक गुरुद्वारे में शादी कर रहे हैं। इस पिक्चर पर सनी ने कैप्शन लिखा कि 7 वर्ष पहले, हमने भगवान के सामने यह वादा किया था कि हम हमेशा एक-दूसरे को प्यार करेंगे, चाहे ज़िंदगी में कुछ भी हो जाए। मैं कह सकती हूं कि मैं उस दिन से भी ज़्यादा अभी तुम्हें प्यार करती हूं। हम लाइफ की इस मज़ेदार यात्रा पर साथ हैं। बहुत सारा प्यार, डेनियल वेबर। हैप्पी एनिवर्सरी। 
 
सनी लियोन और डेनियल वेबर का प्यार पूरी इंडस्ट्री जानती है। इनके जीवन के हर उतार-चढ़ाव में दोनों एक-दूसरे के साथ थे। इन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफर साथ तय किया है। सनी ने डेनियल के साथ मिलकर एक साल पहले ही एक बच्ची को गोद लिया था। इसके बाद सेरोगेसी के माध्यम से इन्हें दो बेटे हुए। कपल अपने तीनों बच्चों के साथ बहुत खुश हैं। 
ये भी पढ़ें
कृष 4 को लेकर रितिक रोशन के पिता से मतभेद!