गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. netflix film lust stories 2 trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2023 (16:18 IST)

'लस्ट स्टोरीज 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, दिखी तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की रोमांटिक केमिस्ट्री

'लस्ट स्टोरीज 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, दिखी तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की रोमांटिक केमिस्ट्री | netflix film lust stories 2 trailer out
lust stories 2 trailer: साल 2018 में रिलीज हुई 4 शॉर्ट फिल्मों की सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। मेकर्स ने 'लस्ट स्टोरीज 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 'लस्ट स्टोरीज 2' में काजोल, विजय वर्मा, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, मृणाल ठाकुर, कुमुद मिश्रा, अमृता सुभाष और अंगद बेदी जैसे सितारों ने काम किया है।
 
इस फिल्म में चार छोटी-छोटी चार कहानियां देखने को मिलेंगी। इन चारों कहानी में प्यार और लस्ट भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। ट्रेलर में जहां काजोल लव और लस्ट के बीच उलझीं नजर आईं, तो वहीं नीना गुप्ता ने भी अपने डायलॉग्स से हर किसी को हैरान कर दिया।
 
'लस्ट स्टोरीज-2' के ट्रेलर की शुरुआत होती है, नीना गुप्ता के मजेदार डायलॉग के साथ, जिसमें वह कहती हैं कि 'शरीर में एक माउंट फौजी की ज्वाला होती है, जिसके फूटने से ही संतुष्टि मिलती है। इसके बाद शुरू होती है 'लस्ट स्टोरीज' की असली कहानी, जहां कोई अपनी नौकरानी के पति से संबंध को लेकर दोस्त से अपने दुख सुनाती नजर आ रही है, तो वहीं काजोल अपने पति की हरकतों से दुखी होकर काम वाली को घर से भगा देती हैं।
 
ट्रेलर में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। लस्ट स्टोरीज-2 को अमित रविंद्रनाथ शर्मा, आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा और सुजॉय घोष ने मिलकर निर्देशित किया है। ये सभी फिल्म में अलग-अलग कहानियों के निर्देशक हैं। 
 
फिल्मी की कहानियों को अमित रविंद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, पूजा तोलानी, आर बाल्की, ऋषि विरमानी, सौरभ चौधरी और सुजॉय घोष ने लिखा है। लस्ट स्टोरीज 2 के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला और आशी दुआ हैं। लस्ट स्टोरीज 2 नेटफ्लिक्स पर 29 जून 2023 को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' सिर्फ एक डरावनी फिल्म से कहीं ज्यादा : कृष्णा भट्ट