मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kiara Advani will be seen doing garba barefoot in the songs of Satyaprem Ki Katha
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2023 (14:08 IST)

'सत्यप्रेम की कथा' के गानों में नंगे पैर गरबा करते दिखेंगी कियारा आडवाणी

'सत्यप्रेम की कथा' के गानों में नंगे पैर गरबा करते दिखेंगी कियारा आडवाणी | Kiara Advani will be seen doing garba barefoot in the songs of Satyaprem Ki Katha
Kiara Advani : दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ ही, भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा सेंसेशन, कियारा आडवाणी जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई देंगी। इस फिल्म के दो गानों में कियारा अत्यधिक ऊर्जावान गरबा नृत्य से दर्शकों और फैंस के दिलों में विशेष जगह बनाती नज़र आएंगी।
 
इन गानों को जो बात सबसे खास बनाती है, वह यह है कि कियारा दोनों ही गानों की शूटिंग और परफॉर्मेंस में नंगे पांव दिखाई दी हैं। अभिनय को लेकर कियारा की कड़ी मेहनत और समर्पण भाव उनकी हर एक परफॉर्मेंस में बखूबी झलकते हैं। यही कारण है कि कियारा की सभी परफॉर्मेंसेस से उनके फैंस को हर कदम पर प्रेरणा मिलती है और वे फिर एक बार कियारा के कायल हो जाते हैं।
 
फिल्म द्वारा जारी किए गए पहले ट्रेलर में दो गानों की झलक दिखाई गई थी, इन गानों ने दर्शकों को उत्साह की लहरों के बीच छोड़ दिया। जहां एक तरफ पहला ट्रैक फिल्म में कथा के रूप में कियारा आडवाणी से परिचित कराने वाला गीत है, जिसे मोनाली ठाकुर द्वारा गाया गया है, वहीं दूसरा ट्रैक डुएट है, जिसमें कियारा और उनके को-स्टार कार्तिक आर्यन एक साथ दिखाई देंगे।
 
एक सूत्र की मानें तो, कियारा ने फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है। उन्होंने न सिर्फ दो गानों के लिए नंगे पैर और भारी वेशभूषा के साथ शूटिंग की, बल्कि पूरे उत्साह और समर्पण भाव के साथ दोनों गानों की एक के बाद एक रिहर्सल भी की। ये गाने निश्चित रूप से दर्शकों को उनके और भी करीब लाने का माध्यम बनेंगे।
 
'सत्यप्रेम की कथा' में कियारा आडवाणी एक बार फिर फिल्म भूल भुलैया 2 के अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ काम करती दिखाई देंगी। इस फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है और समीर विदवान्स ने इसका निर्देशन किया है। यह फिल्म 29 जून, 2023 को रिलीज़ हो रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन से लेकर स्टेबिन बेन तक, ये इंडियन सेलेब्रिटीज हैं शानदार पोर्श कारों के मालिक