गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rashmika Mandanna wraps up film Animal shoot
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 21 जून 2023 (12:52 IST)

रश्‍मिका मंदाना ने पूरी की फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग, रणबीर कपूर को लेकर कही यह बात

रश्‍मिका मंदाना ने पूरी की फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग, रणबीर कपूर को लेकर कही यह बात | Rashmika Mandanna wraps up film Animal shoot
Rashmika Mandanna: 'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना साउथ के साथ अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। रश्मिका जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाली हैं। बीते दिनों इस फिल्म का प्री-टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें रणबीर कपूर बेहद खतरनाक लुक में नजर आए थे।
 
वहीं अब इस फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है। रश्मिका मंदाना ने 'एनिमल' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। रश्मिका ने फिल्म के सेट से अपने को-एक्टर रणबीर कपूर और पूरे क्रू के साथ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'एनिमल... मेरे दिल का टुकड़ा।' 
 
इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके रणबीर कपूर और फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा, फिल्म एनिमल अचानक मेरे पास आई। मैं आश्चर्यजनक थी लेकिन वास्तव में मैं एनिमल के लिए बेहद उत्साहित भी थी। निश्चित रूप से मैं पूरी टीम के साथ काम करना चाहती थी। मुझे लगता है कि मैंने फिल्म के लिए लगभग 50 दिनों तक शूटिंग की है। 
 
रश्‍मिका ने लिखा, अब जब शूट खत्म हो गया है तो मुझे एक खालीपन सा महसूस होने लगा है। पूरी टीम बहुत प्यारी थी। सेट पर काम करने वाले लोग बहुत ही पेशेवर और दयालु थे। मैंने उनसे कई बार बताया था कि मैं उन सभी के साथ 1000 बार भी काम करने के लिए तैयार हूं। मैं रणबीर के साथ काम करने के लिए नर्वस महसूस कर रही थी। भगवान ने उन्हें वाकई में समय लेकर बनाया है। वह अच्छे अभिनेता हैं, साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी।
 
बता दें कि फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर और रश्‍मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं। संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म को निर्देशित करने के साथ-साथ लिखा भी है। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya