'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है। प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर शो में काम कर चुके कई कलाकारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने भी असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
अब असित मोदी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। खबरों के अनुसार सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में असित मोदी और दो क्रू मेंबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पवई पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
असित कुमार मोदी के साथ जिन दो क्रू मेंबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, वे तारक मेहता शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज हैं।
पुलिस जल्द ही असित कुमार मोदी को बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी करेगी। हालांकि, असित मोदी, सोहेल और जतिन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। असित मोदी ने एक बयान में कहा, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि वह मुझे और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि हमने उसे से निकाल दिया है, इसलिए वह आधारहीन आरोप लगा रही हैं।