गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ram charan and upasana kamineni welcome a baby girl
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2023 (15:14 IST)

शादी के 11 साल बाद पिता बने राम चरण, उपासना कामिनेनी ने बेटी को दिया जन्म

शादी के 11 साल बाद पिता बने राम चरण, उपासना कामिनेनी ने बेटी को दिया जन्म | ram charan and upasana kamineni welcome a baby girl
Ram Charan becomes father: साउथ के पावर कपल राम चरण और उपासना कामिनेनी 20 जून को माता-पिता बन गए हैं। राम चरण एक प्यारी सी बेटी के पिता बने हैं। अपोलो अस्पताल की टीम ने गुडन्यूज अनाउंसमेंट के लिए एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। यह कपल शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बना है।
 
अस्पताल ने बुलेटिन जारी करते हुए लिखा, मिसेज उपासना कामिनेनी और राम चरण को 20 जून 2023 को अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स हैदराबाद में एक बेटी हुई। बच्चा और मां दोनों ही स्वस्थ हैं। 
 
राम चरण के पिता बनने के बाद पूरे हैदराबाद में जश्न का माहौल है। इतना ही नहीं जिस अस्पताल में राम चरण की बेटी ने जन्म लिया उसे भी गुलाबी लाइट से रोशन किया गया। 
 
राम चरण और उपासना की बेटी को उनके दादा व चिरंजीवी कोनिडेला की तरफ से एक क्यूट निकनेम भी मिला है। चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोती के आने की खुशखबरी साझा करते हुए लिखा, 'वेलकम लिटिल मेगा प्रिंसेस!! आपने अपने आगमन पर मेगा परिवार के बीच खुशियां बिखेरी हैं, आपके आगमन पर राम चरण व उपासना धन्य माता-पिता बन गए हैं और हम दादा-दादी खुश और गौरवान्वित हैं।'
 
बता दें राम चरण और उपासना ने साल 2012 में शादी की थी। दोनों एक दूसरे को कॉलेज टाइम से ही जानते थे। उपासना एक सफल एंटरप्रन्योर होने के साथ अपोलो लाइफ की वाइस प्रेसिडेंट और बी पॉजिव मैगजीन की एडिटर इन चीफ भी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
योग दिवस पर अदा शर्मा ने बताया कौन सा आसन है सबसे प्रिय