गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adah sharma talk about her favorite yoga asanas on international yoga day
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2023 (15:28 IST)

योग दिवस पर अदा शर्मा ने बताया कौन सा आसन है सबसे प्रिय

योग दिवस पर अदा शर्मा ने बताया कौन सा आसन है सबसे प्रिय | adah sharma talk about her favorite yoga asanas on international yoga day
Adah Sharma On Yoga: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए है। इस फिल्म के बाद अदा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। ‘द केरल स्टोरी’ अब तक की महिला प्रधान फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
 
अदा जल्द ही एक इंटरनेशनल फिल्म में नजर आने वाली हैं। कमांडो फ़्रैंचाइज़ी से अपनी एक्शन छवि के लिए जानी जाने वाली अदा शर्मा के बारे में, इंडस्ट्री के एक सूत्र ने खुलासा किया कि अदा इस प्रोजेक्ट में एक महिला सुपर हीरो की भूमिका निभाती नज़र आएंगी। अदा को एक बहुत ही लोकप्रिय वेब सीरीज की सीजन 2 में और निश्चित रूप से कमांडो में भी मुख्य भूमिका में नजर आएगी।
 
योग दिवस पर एक्शन, जिम्नास्टिक और योग करने के लिए जानी जाने वाली अदा कहती हैं, योग की उत्पत्ति भारत में हुई और दुनिया भर में इसका स्वागत किया गया। मुझे गर्व है कि मैं एक भारतीय हूं दुनिया भर के लोग हमारे खजाने के लिए हमारी ओर देखते हैं।
 
अदा शर्मा ने कहा, मेरा पसंदीदा आसन शवासन है.. ज्यादातर मल्लखंब रस्सी पर। रस्सी पर होने के दौरान शांत रहने के साथ साथ ध्यान केंद्रित करने का तत्व जो है, मुझे इसमें बड़ा मजा आता है।
 
अदा शर्मा अपने बॉलीवुड डेब्यू 1920 से लेकर अपने दक्षिण प्रोजेक्ट्स तक हर फिल्म में एक अलग अवतार के साथ हमें आश्चर्यचकित करती हैं। अदा के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फिल्म प्रोड्यूसर बनकर संतुष्ट हैं कंगना रनौट, बोलीं- मेरे करियर का सबसे बेस्ट फेज...