गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Karan Kundrra will be seen in the chat reality show By Invite Only
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 21 जून 2023 (14:59 IST)

चैट रियलिटी शो 'बाय इनवाइट ओनली' में नजर आएंगे करण कुंद्रा

चैट रियलिटी शो 'बाय इनवाइट ओनली' में नजर आएंगे करण कुंद्रा | Karan Kundrra will be seen in the chat reality show By Invite Only
Karan Kundrra: एक्टर करण कुंद्रा कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपना हाथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हर पहलू जैसे टीवी, फिल्म और म्यूजिक वीडियोज में खुद को आजमाया है और वह ऐसा करने में एक सफल अभिनेता के रूप में स्थापित भी हुए हैं।
 
भारतीय एंटरटेनमेंट की बात करें जहा टैलेंट और करिज्मा का मिश्रण एक स्टार को जन्म देता है वहां एक्टर करण कुंद्रा का नाम आना तो लाज़मी है। अपने लुक्स, एक्टिंग कौशल और फैशन चॉइस के साथ दर्शकों को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स द्वारा अपनी ओर खूब आकर्षित किया है।
 
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे करण कुंद्रा और कुशा कपिला रेनिल अब्राहम के चैट रियलिटी शो 'बाय इनवाइट ओनली' में  बतौर गेस्ट बहुत जल्द अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। शो की शूटिंग और कुशा के साथ अपनी बातचीत को लेकर अपने अनुभव को साझा करते हुए करण कहते हैं, बाय इनवाइट ओनली का हिस्सा मैं काफी समय से बनना चाहता था और अब इसका भाग बनकर बहुत ज़्यादा खुश हूं।
 
शो 'बाय इनवाइट ओनली' अमेज़न मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगा, जिसमें फैंस अपने फेवरेट एक्टर और स्टार करण कुंद्रा को जल्द ही देख सकते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
शादी के 11 साल बाद पिता बने राम चरण, उपासना कामिनेनी ने बेटी को दिया जन्म