रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha sharmas film afat e ishq releasing on october 29 on zee5
Written By
Last Modified: रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (17:59 IST)

नेहा शर्मा की 'आफत-ए-इश्क' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज

नेहा शर्मा की 'आफत-ए-इश्क' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज - neha sharmas film afat e ishq releasing on october 29 on zee5
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'आफत-ए-इश्क' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म पुरस्कार प्राप्त अंतरराष्ट्रीय हंगेरियन फिल्म 'लिजा, द फॉक्स-फेयरी' का भारतीय रूपांतरण है। यह फिल्म प्रीमियर करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 
हाल ही में नेहा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की रिलीड डेट की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने लिखा, आप लोगों के लिए प्यार के इस श्रम को लाने का आखिरकार समय आ गया है। लव में है रिस्क, आ रही है 'आफत-ए-इश्क' 29 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर।
 
इंद्रजीत नट्टोजी ने फिल्म 'आफत-ए-इश्क' का निर्देशन किया है। यह पुरस्कार विजेता हंगेरियन फिल्म 'लिजा, द फॉक्स-फेयरी' का भारतीय रूपांतरण है। फिल्म का निर्माण जी-5 स्टूडियोज द्वारा किया गया है। 
 
फिल्म में नेहा शर्मा के अलावा दीपक डोबरियाल, अमित सियाल, नमित दास और इला अरुण भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'आफत-ए-इश्क' लल्लो और उसके सच्चे प्यार की तलाश की कहानी है। फिल्म में नेहा शर्मा के किरदार का नाम लल्लो है।
ये भी पढ़ें
कन्नड़ एक्टर सत्यजीत का निधन, उम्र संबंधित कई बीमारियों से थे पीड़ित