बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when hrithik roshan came to listen to amitabh bachchans song photo viral
Written By
Last Modified: रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (16:21 IST)

जब अमिताभ बच्चन का गाना सुनने पहुंचे थे 'बालक' रितिक रोशन

जब अमिताभ बच्चन का गाना सुनने पहुंचे थे 'बालक' रितिक रोशन - when hrithik roshan came to listen to amitabh bachchans song photo viral
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अक्सर पुरानी तस्वीरें और किस्से साझा करते रहते हैं। पुरानी तस्वीरें शेयर करने के साथ अमिताभ उस तस्वीर की कहानी भी फैंस को बताते हैं। 

 
एक बार अमिताभ बच्चन ने एक बेहद पुरानी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। यह तस्वीर अमिताभ की फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' के सेट की थी। इस फिल्म में बिग बी ने एक गाना गया था- 'मेरे पास आओ मेरे दोस्तों'। पहली बार अमिताभ ने किसी फिल्म के लिए गाना गया था।
 
इस गाने की धुन संगीतकार राजेश रोशन ने बनाई थी, जो फोटो में नजर आ रहे हैं। अमिताभ गाने की रिहर्सल कुर्सी पर बैठ कर कर रहे हैं और राजेश रोशन गाना सुन रहे हैं।
तस्वीर में अमिताभ के पास कुर्सी पर दो बच्चे भी बैठे नजर आ रहे हैं। इनमें से एक रितिक रोशन हैं। जो मुंह खोले अमिताभ को देख रहे हैं। 
 
अमिताभ उस दौर के सुपरस्टार थे और शायद इसीलिए रितिक अपने चाचा राजेश रोशन के साथ अमिताभ को देखने के लिए आए थे। अमिताभ ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, जो बच्चा पालती मार के बैठा है वो रितिक रोशन है।
 
ये भी पढ़ें
बारह में पांच कम कितना होता है ? : पति-पत्नी का मजेदार जोक