गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 ishaan sehgal and mayesha iyer kiss each other in front of camera video viral
Written By
Last Modified: रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (15:44 IST)

Bigg Boss 15 : घर के कोने में रोमांस करते नजर आए ईशान सहगल और मीशा अय्यर, वीडियो वायरल

Bigg Boss 15 : घर के कोने में रोमांस करते नजर आए ईशान सहगल और मीशा अय्यर, वीडियो वायरल - bigg boss 15 ishaan sehgal and mayesha iyer kiss each other in front of camera video viral
'बिग बॉस 15' के घर में पहले ही दिन से कई ट्वीस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई हो रही हैं। वहीं वहीं कुछ के बीच प्‍यार भी पनप रहा है। इन्‍हीं में से एक मीशा अय्यर और ईशान सहगल की जोड़ी है।

 
मीशा और ईशान पहले हफ्ते से ही एक दूसरे के करीब आते नजर आ रहे हैं। उनकी दोस्‍ती इतनी गहरी हो गई है कि अब ये प्‍यार में तब्‍दील हो रही है। दोनों के रोमांस की चर्चा हर जगह हो रही है। 
 
मीशा और ईशान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों घर के एक कोने में कैमरे के सामने एक-दूसरे संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। मीशा और ईशान एक-दूसरे को किस कर रहे हैं।
 
हाल ही के एक एपिसोड में ईशान सहगल मायशा से कहते हैं कि मेरा दिल कभी मत तोड़ो, क्योंकि मैं पहले से ही बहुत टूट चुका हूं। इस दौरान उनकी बॉन्डिंग देखने को मिली। दोनों अक्सर एक दूसरे संग कोजी होते हुए भी दिखाई देते हैं।
 
वीकेंड का वार एपिसोड में ईशान ने डेट के लिए मीशा को डेट के लिए प्रपोज भी किया। पहले मीशा अनिच्छुक दिखीं लेकिन फिर उन्होंने ईशान के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। वहीं सलमान खान ने इसे बिग बॉस का सबसे तेज रोमांस बताया।
 
ये भी पढ़ें
कई बीमारियों से जंग लड़ चुके हैं अमिताभ बच्चन, टीबी को दी मात, लेकिन अस्थमा से अब भी जूझ रहे