मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neha dhupia reveals why she did not told before about her pregnancy
Written By

प्रेग्नेंसी छुपाने को लेकर नेहा धूपिया का बड़ा खुलासा

नेहा धुपिया
नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने जल्दी-जल्दी में शादी और अब जल्द ही उनके परिवार में एक और नया सदस्य आने वाला है। इसकी जानकारी अंगद और नेहा ने सोशल मीडिया पर दी। शादी के बाद से ही यह अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि नेहा के प्रेग्नेंट होने की वजह से दोनों ने जल्दी में शादी की। 
 
अब उनके यह अनाउंस करने के बाद दोनों खुलकर इस बारे में बात कर रहे हैं। नेहा ने इस बात का खुलासा कर दिया कि आखिर वे क्यों अपने आने वाले बच्चे के बारे में बात नहीं कर रहे थे। 
 
नेहा को बॉलीवुड की बोल्ड और समझदार हीरोइंस में माना जाता है। ऐसे में उनका इस बात पर जवाब भी लाजवाब था कि उन्होंने क्यों इस खुशखबरी की अनाउंसमेंट पहले नहीं की। 
 
नेहा ने बताया कि प्रेग्नेंट होने के बाद उन्होंने अपने सारे प्रोजेक्ट्स खत्म किए। अगर वे इसकी अनाउंसमेंट पहले कर देतीं तो लोगों का दृष्टिकोण उनके लिए बदल जाता। नेहा ने कहा कि मैं जिस प्रोफेशन में हूं वहां इसके बाद लोगों की सोच बदल जाती है। मुझे डर था कि लोग मुझे काम ऑफर करना छोड़ देंगे। अच्छी बात यह थी कि छह महीने तक भी मेरा बेबी बंप दिखा नहीं इसलिए मैंने अपनी सारे प्रोजेक्ट्स आसानी से जल्दी ही निपटा लिए। मेरा एनर्जी लेवल भी अच्छा था इसलिए किसी को पता नहीं चला। 
 
नेहा ने यह भी बताया कि वे इस दौरान काम भी करना चाहती थीं। उनके मुताबिक वे उन महिलाओं के साथ हैं जो प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेक लेती हैं लेकिन वे अपने काम जारी रखना चाहती थीं। नेहा ने इस दौरान अपने कई प्रोजेक्ट्स खत्म कर लिए। इसमें नो फ़िल्टर नेहा, हेलीकॉप्टर एला, रोडिज़ और स्टाइल्ड बाय नेहा शामिल हैं। नेहा और अंगद दोनों ही आने वाले मेहमान को लेकर काफी उत्साहित हैं। 
ये भी पढ़ें
नील नितिन मुकेश ने दी खुशखबरी, बने पिता