गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Batti Gul Meter Chalu, Box Office, Opening
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (15:50 IST)

बत्ती गुल मीटर चालू की कैसी है बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत

बत्ती गुल मीटर चालू
बत्ती गुल मीटर चालू सहित कई फिल्मों का आज प्रदर्शन हुआ है। यह फिल्म सबसे बड़ी है और व्यवसाय की दृष्टि से इस फिल्म से सबसे ज्यादा आशा है। 
 
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग अच्छी है। सुबह के शो में यह अच्छी-खासी संख्या में दर्शकों को जुटाने में कामयाब रही है। हालांकि दोपहर के शो में थोड़ी गिरावट आई है। उम्मीद है कि शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। 
 
मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों ही जगह फिल्म की ओपनिंग औसत है। जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रिया का सवाल है तो यह मिश्रित है। पहले दिन का कलेक्शन 5 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है, हालांकि फिल्म की लागत को देखते हुए यह कम है।


शाहिद कपूर की सोलो हीरो के रूप में फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं इसलिए इस फिल्म का चलना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 
 
यह फिल्म 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। 15 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च किए गए। इस तरह से 55 करोड़ रुपये में यह फिल्म तैयार हुई है। 
 
फिल्म के सैटेलाइट और डिजीटल राइट्स 24 करोड़ रुपये में बिके हैं। संगीत और अन्य राइट्स के 4 करोड़ रुपये मिले हैं। इस तरह से 28 करोड़ रुपये रिलीज के पहले ही आ गए हैं।
 
बची रकम वसूलने के लिए फिल्म को कम से कम 60 करोड़ रुपये का व्यवसाय करना होगा, जो कि बहुत मुश्किल नहीं तो बहुत आसान भी नहीं है।
 
एक और चर्चित फिल्म 'मंटो' भी रिलीज हुई है जो कि एक खास दर्शक वर्ग के लिए है। फिल्म की ओपनिंग औसत से भी नीचे है। सिलेक्टेड सिटीज़ और सिलेक्टेड मल्टीप्लेक्सेस में ही फिल्म को दर्शक मिल सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
'सड़क' में किन्नर के किरदार को लेकर महेश भट्ट का खुलासा