शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Remo D’Souza out of Salman Khan’s Race 4?
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (14:16 IST)

सलमान खान करेंगे रेस 4, रेमो डिसूजा की हो गई छुट्टी!

सलमान खान करेंगे रेस 4, रेमो डिसूजा की हो गई छुट्टी! - Remo D’Souza out of Salman Khan’s Race 4?
कहने वाले कहते हैं कि जिस तरह से कंगना को निर्देशक के काम में दखल देने का भूत चढ़ा है, वही भूत सलमान खान पर भी सवार है। 
 
'ट्यूबलाइट' के घोस्ट डायरेक्टर बनने की भी खबर आई थी और उसके बाद से कबीर खान ने सलमान के साथ भविष्य में फिल्म न करने का फैसला ले लिया। 


 
रेस 3 में कहने को तो रेमो डिसूजा डायरेक्टर थे, लेकिन फिल्म से जुड़े लोग बताते हैं कि कमान सलमान के हाथों में थी और उन्होंने ही फिल्म डायरेक्ट की। रेमो तो सिर्फ देखते रहते थे। उनका तो ये भला हो रहा था कि इतनी बड़ी फिल्म को निर्देशित करने का ठप्पा उनका लगा हुआ था। 
 
रेस 3 फ्लॉप हुई कसूरवार रेमो को ठहरा दिया गया। सलमान भी काफी नाराज हुए। इस निर्देशक और सुपरस्टार की दोस्ती को बड़ा झटका लगा और अब यह टूटने की खबर आई है।

 
सलमान का रेस सीरिज से मन भरा नहीं है और वे रेस 4 भी करने जा रहे हैं, लेकिन रेमो की छुट्टी कर दी गई है। 
 
रेमो की जगह कौन? यह सवाल अहम है। सलमान के कहने से ही अब्बास-मस्तान को रेस सीरिज का तीसरा भाग डायरेक्ट करने से रोक दिया गया था। अब सलमान उनके साथ काम करना शायद ही मंजूर करे। 
सलमान अपनी पसंद का डायरेक्टर फिट करवाएंगे। वैसे कहने वाले तो कह रहे हैं कि सलमान को खुल के सामने आ जाना चाहिए और फिल्म निर्देशक बन कर रेस 4 बनाना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
'बत्ती गुल मीटर चालू' करने वाले शाहिद कपूर ने भी झेली है बिजली की समस्या