गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Mogul, Gulshan Kumar, Akshay Kumar
Written By

न अक्षय, न रणबीर, आमिर खान करेंगे यह फिल्म, 2019 के क्रिसमस पर होगी रिलीज

आमिर खान
टी-सीरिज वाले गुलशन कुमार पर 'मोगुल' फिल्म बनाने की घोषणा को हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन अब तक बात आगे नहीं बढ़ी है। पहले यह फिल्म अक्षय कुमार कर रहे थे, लेकिन बाद में अक्षय फिल्म से अलग हो गए। 
 
भूषण कुमार ने अपनी इस फिल्म से आमिर खान को जोड़ा। आमिर ने शुरू में कहा कि वे सिर्फ को-प्रोड्यूसर बनेंगे। आमिर ने फिल्म में रणबीर कपूर को लेने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। 
अब खबर आई है कि आमिर खान खुद इस फिल्म में अभिनय करेंगे। वे गुलशन कुमार का किरदार निभाएंगे जिन्होंने अस्सी और नब्बे के दशक में म्युजिक इंडस्ट्री में सस्ते ऑडियो कैसेट्स उपलब्ध करा कर धूम मचा दी थी। 
 
सूत्रों के अनुसार आमिर और फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर पिछले एक महीने से वीकेंड पर लगातार मिल रहे हैं और स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आमिर स्क्रिप्ट के कुछ धार्मिक पार्ट से असहज थे। सुभाष ने इसमें जरूरी बदलाव कर दिए हैं। 
आमिर ने रजनीश पर बनने वाली बायोपिक को टाल दिया है और वे अब इस फिल्म को समय देना चाहते हैं। वे अपना वजन भी बढ़ाएंगे ताकि उनका लुक गुलशन कुमार की तरह लगे। फिल्म को 2019 के क्रिसमस पर रिलीज करने की योजना है। 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर छाया अनूप जलोटा का जलवा, ये रहे अनूप जलोटा के 11 जोक्स