शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Yamla Pagla Deewana Phir Se, Box Office, Flop, Profit
Written By

सनी देओल ने 'यमला पगला दीवाना फिर से' जैसी फ्लॉप फिल्म से भी कमाए करोड़ों रुपये

सनी देओल ने 'यमला पगला दीवाना फिर से' जैसी फ्लॉप फिल्म से भी कमाए करोड़ों रुपये - Sunny Deol, Yamla Pagla Deewana Phir Se, Box Office, Flop, Profit
कुछ दिनों पहले 'यमला पगला दीवाना फिर से' और 'स्त्री' एक ही दिन रिलीज हुई थी। स्त्री जहां सुपरहिट रही वहीं देओल्स की फिल्म औंधे मुंह गिरी। यह फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप रही कि इसका लाइफ टाइम कलेक्शन दस करोड़ रुपये से भी कम रहा। 
 
फिल्म इतनी बुरी थी कि पंजाब में, जहां देओल्स की हर फिल्म धूम मचाती है, भी इस फिल्म को देखने बहुत कम लोग गए। खुद धर्मेन्द्र ने भी माना कि इस सीरिज की दूसरी फिल्म फ्लॉप होने के बाद तीसरी फिल्म नहीं बनानी थी, लेकिन उनके बच्चे नहीं माने। 
 
इस‍ फिल्म से जुड़े कई लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ, लेकिन सनी देओल ने अच्छा-खासा मुनाफा कमाया। सनी ने फिल्म के सैटेलाइट और डिजीटल राइट्स अच्छे दामों में बेचे थे। सनी और धर्मेन्द्र का करियर शानदार रहा है इस वजह से उन्हें अच्छी रकम मिली थी और इस वजह से उन्होंने करोड़ों कमाए। 
 
लेकिन सनी की अगली फिल्म को अब इतनी रकम शायद ही मिले और उन्हें अब अपनी फिल्मों की क्वालिटी में सुधार लाना ही होगा।