रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Suhana Khan, Agastya Nanda, Navya Naveli Nanda, Shah Rukh Khan,Amitabh Bachchan
Written By

शाहरुख की बेटी सुहाना खान और अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा की दोस्ती मचा रही है धूम

सुहाना खान
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही हैं। एक मैग्जीन के लिए किया गया फोटोशूट इस दिशा में पहला कदम था।  
 
संजय लीला भंसाली से लेकर तो करण जौहर जैसे फिल्म डायरेक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं जो सुहाना को लांच करना चाहते हैं। खुद शाहरुख भी कई बार कह चुके हैं कि सुहाना के फिल्मों में अभिनय करने पर उन्हें किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है। 
वैसे इन दिनों सुहाना खान की अगस्त्य नंदा के साथ दोस्ती इंटरनेट पर धूम मचा रही है। सुहाना इन दिनों श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा के साथ लगातार देखी जा रही हैं। 
 
कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें दोनों दिखाई दे रहे हैं। अगस्त्य नंदा ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं और लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। 
शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान और श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा भी अच्छे दोस्त हैं। संभव है कि इसी कारण अगस्त्य और सुहाना में भी दोस्ती हुई हो। 
ये भी पढ़ें
पापा इस लड़की को अपनी बहू क्यों नहीं बना सकते?