बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dipika kakar and shoaib ibrahim lefet kashmir hours before pahalgam terror attack
Last Modified: बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (11:04 IST)

आतंकी हमले से एक दिन पहले पहलगाम में छुट्टियां बिता रहे थे दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम, कहा- हम सेफ है...

Pahalgam terror attack
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में लगभग 27 टूरिस्ट मारे गए हैं। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमने गए टूरिस्टों को आतंकवादियों ने नाम पूछ-पूछकर गोलियां मार दी। इस हमले से पूरा देश गुस्से में हैं। 
 
इस आतंकी हमले से ठीक एक दिन पहले टीवी का पॉपुलर कल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी अपने बेटे रूहान संग पहलगाम में छुट्टियां मना रहा था। दीपिका और शोएब बीते कुछ समय से अपने कश्मीर ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहा था। 
 
दीपिका और शोएब हमले के दिन ही सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे। फैस दोनों की काफी चिंता कर रहा था। इसके बाद शोएब ने अपने पोस्ट में फैंस को बताया कि वे सुरक्षित है।  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

शोएब ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'हाय दोस्तों, आप सभी हमारी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। हम सब सुरक्षित हैं, ठीक हैं, सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए और दिल्ली पहुंच गए हैं। आप सभी की चिंता के‍ लिए धन्यवाद। नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है।' 
 
हालांकि शोएब के इस पोस्ट में अपने व्लॉग के बारे में जानकारी देने पर कई यूजर्स का गुस्सा भी फूट पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, 'पूरा देश इस हमले पर रो रहा है, और ये लोग कहने में बिजी हैं कि हम सेफ हैं और नया व्लॉग ला रहे हैं।' एक अन्य न लिखा, 'ऐसे माहौल में भी मार्केटिंग, हद ही है। एकदम बीमार है ये।' 
ये भी पढ़ें
तारक मेहता शो एक्टर ललित मनचंदा का निधन, मेरठ में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश