साउथ के मेगा स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अब बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। वह YRF स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 (War 2) में अभिनेता रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ नज़र आएंगे। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अयान मुकर्जी कर रहे हैं और फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
फिटनेस में कोई समझौता नहीं, Hrithik जैसी बॉडी पाने की कोशिश
Jr NTR ने अपने किरदार के लिए खुद को पूरी तरह झोंक दिया है। वह इन दिनों सख्त डाइट और ट्रेनिंग फॉलो कर रहे हैं ताकि Hrithik Roshan जैसे फिट को-स्टार के साथ बराबरी कर सकें। उनके बॉडी डबल Eshwar Harris, जो RRR में उनके साथ काम कर चुके हैं, ने Jr NTR की मेहनत के बारे में बताया।
Eshwar ने बताया कि उन्होंने हाल ही में Jr NTR से एक विज्ञापन शूट के दौरान मुलाकात की थी। उस दिन Jr NTR को बुखार था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग पूरी की। उन्होंने आगे कहा, “वो काफी वीक लग रहे थे, लेकिन वो लगातार डाइट कर रहे हैं। Hrithik Roshan को मैच करना आसान नहीं है।”
दुबई ट्रिप की तस्वीरों पर फैंस ने जताई चिंता
हाल ही में Jr NTR की दुबई वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें उनका पतला लुक देखकर फैंस हैरान रह गए। हालांकि फैंस को समझ आ गया कि वे रितिक के साथ काम कर रहे हैं, तो उनकी बराबरी की कोशिश कर रहे होंगे।
YRF Spy Universe का नया चैप्टर
वॉर 2, YRF के स्पाई यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म है, जिसमें एक था टाइगर, पठान और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इस बार फिल्म का स्कैल और बढ़ा दिया गया है क्योंकि इसमें जूनियर एनटीआर, रितिक रोशन और कियारा आडवाणी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म के बाद YRF यूनिवर्स का अगला प्रोजेक्ट अल्फा होगा, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी जैसे कलाकार नजर आएंगे। YRF अब मार्वल और DC की तरह अपना एक इंडियन सिनेमैटिक यूनिवर्स तैयार कर रहा है।
जूनियर एनटीआर बने इंस्पिरेशन, ईश्वर हैरिस ने की तारीफ
ईश्वर हैरिस ने जूनियर एनटीआर की मेहनत को प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने कहा, “मैं खुद को रितिक या जूनियर एनटीआर से मैच करने की कोशिश नहीं करता, लेकिन जूनियर एनटीआर भाई की मेहनत मुझे फिट रहने की प्रेरणा देती है।” RRR से मिली पहचान के बाद जूनियर एनटीआर का यह कदम उनकी पैन-इंडिया अपील को और मजबूती देगा।
वॉर 2 न केवल जूनियर एनटीआर के लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि बॉलीवुड के स्पाई थ्रिलर जॉनर को एक इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने का मौका भी है। उनकी फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन और फैंस की प्रतिक्रिया से साफ है कि ये फिल्म हर लिहाज़ से खास रहने वाली है।