मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. NCB rubbishes reports of Deepika Padukones co-stars S, A and R being summoned
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (17:28 IST)

Drugs Case: दीपिका संग काम कर चुके ‘S’, ‘A’ और ‘R’ नाम वाले बड़े एक्टर्स को समन भेजेगी NCB? ये है सच्चाई

Drugs Case: दीपिका संग काम कर चुके ‘S’, ‘A’ और ‘R’ नाम वाले बड़े एक्टर्स को समन भेजेगी NCB? ये है सच्चाई - NCB rubbishes reports of Deepika Padukones co-stars S, A and R being summoned
सुशांत सिंह राजूपत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी लगातार जांच कर रही है। बी-टाउन को तब बड़ा झटका लगा, जब एनसीबी ने ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन भेजा। एनसीबी इन लोगों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो काफी ज्यादा चौंकाने वाली है। कहा जा रहा है कि एनसीबी के रडार पर अब बॉलीवुड के ए लिस्टर एक्टर्स हैं।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ड्रग्स मामले में एनसीबी अब तीन ऐसे एक्टर्स को नोटिस भेजने वाली है जिन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्मों में काम किया है। तीनों में से दो बॉलीवुड से हैं और तीसरा एक्टर दूसरी फिल्म इंडस्ट्री से भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि इन सितारों के नाम S, A और R से शुरू होते हैं। इन सितारों के नाम धर्मा प्रोडक्शन के पूर्वअधिकारी क्षितिज प्रसाद ने पूछताछ के दौरान लिए हैं।
 

हालांकि, एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खबरों को खारिज करते हुए इन्हें कोरी अफवाह बताया है। ये अधिकारी बॉलीवुड के ड्रग्स मामले की जांच कर रहे हैं और दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करने वाली  टीम में भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें
भूमि पेडनेकर ने बताया- इस वजह से अच्छे सेक्स उपचार डॉक्टर बन सकते हैं रणवीर सिंह