शनिवार, 30 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhumi pednekar said that ranveer singh would make for a good sex upchaar doctor
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (17:40 IST)

भूमि पेडनेकर ने बताया- इस वजह से अच्छे सेक्स उपचार डॉक्टर बन सकते हैं रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर भूमि खूब वाहवही बटोर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में कई मजेदार सवालों के जवाब दिए हैं।

 
भूमि पेडनेकर ने रणवीर सिह के बाते में भी बातें की। शो में भूमि ने बताया है कि आखिर रणवीर सिंह का क्या प्रोफेशन होना चाहिए? भूमि के मुताबिक, रणवीर सिंह का प्रोफेशन सेक्स उपचार डॉक्टर होना चाहिए। इसके पीछे का कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके पास कुछ शानदार हैक होंगे। 
 
इतना ही नहीं भूमि ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि एक्टिंग में हाथ अजमाने से भूमि एक असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर थीं। उन्होंने उस समय को याद किया जब रणवीर सिंह ने अपनी पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के लिए ऑडिशन दिया था। 
 
भूमि ने रणवीर सिंह को शानदार एक्टर बताते हुए उनकी एनर्जी की तारीफ की। आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'दम लगाके हईशा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में भूमि के अपोजिट आयुष्मान खुराना थे। वहीं अब 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' के सफल होने के बाद भूमि फिल्म 'दुर्गावती' में नजर आएंगी। 
 
ये भी पढ़ें
मौनी रॉय ने गलती से राजनाथ सिंह को टैग किया ट्वीट, यूजर्स ने यूं लिए मजे