रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan organ donation announcement
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (16:07 IST)

अमिताभ बच्चन ने अंगदान करने का लिया फैसला, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जरुरतमंदों की मदद के लिए अक्सर आगे आते रहते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने एक कदम और आगे बढ़कर अपने ऑर्गन डॉनेट करने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है।

 
अमिताभ बच्चन ने अपने पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की। उनके चेहरे पर एक लंबी मुस्कान दिखाई दे रही है। उन्होंने चश्मा पहना हुआ है। उन्होंने सूट पर हरे रंग का रिबन भी पहना हुआ है।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'मैं एक शपथ ले चुका हूं कि मैं ऑर्गन डोनर हूं। मैंने ये ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना हुआ है।'
 
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के जवाब में कई लोगों रीट्वीट किए हैं। लोगों ने अपने ऑर्गन डोनेशन के सर्टिफिकेट भी शेयर किए। वहीं, अमिताभ बच्चन के इस फैसले के बाद कुछ फैंस ने भी अपने ऑर्गन डोनेट करने की बात कही है। 
 
बता दें कि अमिताभ बच्चन कुछ समय पहले ही कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने हाल ही में टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति शो के जरिए वापसी की है। वे केबीसी सीजन 12 को होस्ट कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
इन देशों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब'