मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui will play a positive character in film sangeen
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (12:19 IST)

फिल्म 'संगीन' में ऐसा होगा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार

फिल्म 'संगीन' में ऐसा होगा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार - nawazuddin siddiqui will play a positive character in film sangeen
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'संगीन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। नवाजुद्दीन हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए लंदन रवाना हुए थे। कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच अभिनेता अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं।

 
ताजा खबरों के मुताबिक, फिल्म 'संगीन' में नवाजुद्दीन अपने ज्यादातर किरदारों के विपरीत पॉजिटिव किरदार निभाते हुए पर्दे पर नजर आएंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जब नवाजुद्दीन से उनकी आगामी फिल्म और उनके किरदार के बारें में पूछा गया तो उन्होंने इस पर खुल कर अपनी प्रतिक्रिया नहीं जताई।
 
उन्होंने सिर्फ इतना कहा, यह एक थ्रिलर फिल्म होगी। इसमें मैं मुख्य भूमिका में नजर आऊंगा। इसके अलावा इस फिल्म से संबंधित कुछ भी जानकारी साझा करने के लिए मुझे मना किया गया है। इस खबर के आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है।
 
इस फिल्म में नवाजुद्दीन का पॉजिटिव पक्ष ही उभर कर सामने आएगा। उनके किरदार में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता देखने को नहीं मिलेगी। इसका जवाब देते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि वे पहले भी पॉजिटिव किरदार निभाते आए हैं, केवल लोगों के देखने का नजरिया अलग हो जाता है।
 
नवाजुद्दीन ने कहा, मैंने मंटो, घूमकेतु, बजरंगी भाईजान जैसी कई फिल्मों में पॉजिटिव किरदार निभाए हैं। मैं मानता हूं कि मेरे निगेटिव किरदार ने लोगों को ज्यादा प्रभावित किया है।
 
बता दें कि जयदीप चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ एलनाज नौरोजी नजर आएंगी। ईरान मूल की एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी इससे पहले वेब सीरीज 'सेक्रेड ग्रेम्स' में भी नवाजुद्दीन के साथ काम कर चुकी हैं। अब लोगों को इस फिल्म में दोनों को एक साथ अभिनय करते हुए देखने का इंतजार है।
 
नवाजुद्दीन फिल्म 'संगीन' के अलावा कुशन नंदी की फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' और मुस्तफा सरवर फारूकी की फिल्म 'नो लैंड्स मैन' में दिखाई देंगे। इससे पहले लॉकडाउन के दौरान ही नवाजुद्दीन की फिल्म 'रात अकेली है' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
 
ये भी पढ़ें
एक्टर शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस