मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. director siddharth anand in talks with prabhas in a pan india film
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (12:01 IST)

रितिक-टाइगर के बाद प्रभास के साथ एक्शन फिल्म बनाएंगे सिद्धार्थ आनंद

रितिक-टाइगर के बाद प्रभास के साथ एक्शन फिल्म बनाएंगे सिद्धार्थ आनंद - director siddharth anand in talks with prabhas in a pan india film
2019 में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' की सफलता के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कई नए प्रोजेक्ट्स को दर्शकों के समक्ष पेश करने की तैयारी में जुट गए हैं। वह लगातार एक के बाद एक फिल्मों का ऐलान करते जा रहे हैं। अब खबर आई है कि सिद्धार्थ अपनी अगली पैन इंडिया फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं।

 
बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में उन्होंने प्रभास से बातचीत भी शुरू कर दी है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ फिलहाल प्रभास के साथ शुरुआती बातचीत में हैं। यह फिल्मकार के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हो सकती है। इसे एक स्टाइलिश एक्शन फिल्म के रूप में दर्शकों के सामने पेश करने की तैयारी की जा रही है।
 
सिद्धार्थ ने पिछले साल अपनी अगली फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू करने से पहले ही इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में हैदराबाद जाकर प्रभास से कई मुलाकातें भी की थीं। प्रभास को भी सिद्धार्थ की इस फिल्म का आइडिया काफी पसंद आया है। हालांकि, फिलहाल उन्होंने इसके लिए कोई एग्रीमेंट नहीं साइन किया है।
 
प्रभास ने अभी सिद्धार्थ से स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए कहा है, इसके बाद ही वह आखिरी फैसला लेंगे। इस फिल्म की शूटिंग इसी साली दिसंबर तक शुरू करने की उम्मीदें जताई जा रही हैं, जबकि 2022 की गांधी जयंती तक यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
 
बता दें कि सिद्धार्थ ने हाल ही में अपनी फिल्म 'फाइटर' का ऐलान किया है। इसमें वह पर्दे पर दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन की जोड़ी पेश करने वाले हैं। इसके अलावा वह शाहरुख खान की 'पठान' का भी निर्देशन कर रहे हैं।
 
प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सालार' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रुति हासन को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा। इसके अलावा वह ओम राउत के निर्देशन में बन रही 'आदिपुरुष' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। इसके बाद उन्हें 'राधे श्याम' में भी देखा जाएगा।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'संगीन' में ऐसा होगा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार