सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui new look poster out from film haddi
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 18 दिसंबर 2022 (12:03 IST)

फिल्म 'हड्डी' का नया पोस्टर आया सामने, लाल साड़ी-माथे पर बिंदी लगाए नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म 'हड्डी' का नया पोस्टर आया सामने, लाल साड़ी-माथे पर बिंदी लगाए नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी | nawazuddin siddiqui new look poster out from film haddi
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नें अपनी दमदार एक्टिंग और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई हैं। उन्होंने अपने करियर में हर किरदार से लोगों का दिल जीता है। वहीं अब नवाजुद्दीन अपनी अगली फिल्म 'हड्डी' में एकदम अलग किरदार में नजर आने वाले हैं।

 
फिल्म 'हड्डी' में नवाजुद्दीन सिद्दीक एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते दिखेंगे। इस फिल्म से नवाज के कई लुक पोस्टर भी सामने आ चुके हैं। वहीं अब फिल्म से नवाज का नया कैरेक्टर पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में नवाज का लुक देखकर फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। 
 
इस पोस्टर में नवाजुद्दीन लाल साड़ी पहने, माथे पर बिंदी, डार्क शेड लिपस्टिक, झुमके, हैवी ज्वेलरी और आखों काजल लगाए नजर आ रहे हैं। अपना लुक शेयर करते हुए नवाज ने कैप्शन में लिखाल 'गिरफ्तार तेरी आंखो में हुवे जा रहे हैं हम, जीना नहीं है फिर भी जिये जा रहे हैं हम।' 
 
नवाजुद्दीन ने बीते दिनों एक बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें ट्रांसजेंडर के गेटअप में आने के लिए 3 घंटे लगते थे। अभिनेता के पास एक से ज्यादा हेयर स्टाइलिस्ट थे, जिन्होंने पूरी शूटिंग के दौरान साथ मिलकर अलग-अलग लुक बनाने के लिए सिंक में काम किया।
 
फिल्म 'हड्डी' जी स्टूडियोज, आनंदिता स्टूडियोज द्वारा निर्मित और अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित एक नियोर रिवेंज ड्रामा है। यह अक्षत अजय शर्मा और अदम्य भल्ला द्वारा सह-लिखित हैं। फिल्म 'हड्डी' 23 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'अवतार 2' देखने गए शख्स को थिएटर में आया हार्ट अटैक, हुई मौत