बुधवार, 4 अक्टूबर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. man dead watching james camero film avatar 2
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: रविवार, 18 दिसंबर 2022 (13:02 IST)

'अवतार 2' देखने गए शख्स को थिएटर में आया हार्ट अटैक, हुई मौत

'अवतार 2' देखने गए शख्स को थिएटर में आया हार्ट अटैक, हुई मौत | man dead watching james camero film avatar 2
हॉलीवुड फिल्म 'अवतार : द वे ऑफ वाटर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जेम्स कैमरुन की इस फिल्म का भारत में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है। आंध्र प्रदेश में एक शख्स की फिल्म देखते समय मौत हो गई है। 


लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू नाम का युवक सिनेमाघर में 'अवतार 2' देखने गया था। बताया जा रहा है कि फिल्म देखने के दौरान वह ओवर एक्साइटेड हो गया और उसे हार्ट अटैक आ गया। अटैक आने के बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरोंने मृत घोषित कर दिया।
 
खबरों के मुताबिक, लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू अपने भाई राजू के साथ पेद्दापुरम स्थित एक थिएटर में अवतार 2 देखने गया था। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, फिल्म देखने के दौरान लक्ष्मीरेड्डी अचानक ही बेहोश हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। लक्ष्मीरेड्डी को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
डॉक्टरों ने बताया कि लक्ष्मीरेड्डी को पहले से ही ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। फिल्म देखते वक्त वह बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गया, जिससे ब्लड प्रेशर कुछ ज्यादा ही बढ़ गया। जिससे उसे हार्ट अटैक आ गया। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'पठान' को लेकर चल रहे विवाद के बीच शाहरुख की तबीयत हुई खराब