गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ridhi dogra will be seen in web series pitchers 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (18:02 IST)

रिद्धि डोगरा के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट, वेब सीरीज 'पिचर्स' के दूसरे सीजन में आएंगी नजर

रिद्धि डोगरा के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट, वेब सीरीज 'पिचर्स' के दूसरे सीजन में आएंगी नजर | ridhi dogra will be seen in web series pitchers 2
टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर हैं। एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाली हैं। वहीं अब रिद्धि के हाथ एक और प्रोजेक्ट लग गया है। हाल में कल्ट वेब सीरीज 'पिचर्स' के निर्माताओं ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा के साथ सीरीज में रिद्धि डोगरा के भी शामिल होने का एलान किया हैं। 
 
बता दें, रिद्धि टेलीविजन इंडस्ट्री की एक जानी मानी हस्ती हैं जिन्होंने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई हैं। इसके साथ ही उनके पास कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं। ऐसे में रिद्धि के इस सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में आने के साथ फैन्स के लिए भी उन्हें पिचर्स 2 में देखना बेहद खुशी की बात होगी। 
 
इस सीरीज में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रिद्धि ने कहा, 'प्राची एक बॉस लेडी है और अपने काम में सफलता हासिल करना चाहती हैं। वह खेल के मैदान में एक सशक्त महिला है जिसका नवीन और मंडल पर पलड़ा भारी है। पुरुषों की दुनिया में एक महिला जो उन्हें लगाम लगाकर रखती है, जो बहुत स्पष्ट और दृढ़ है कि वह क्या करती है और कैसे करती है। 
 
उन्होंने कहा, मैं उन कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हूं जो उस तरह की महिला को प्रोजेक्ट करती हैं जो सशक्त होने के साथ-साथ नर्चर करती दिखाई देती हैं। इस तरह की महिला मौजूद है। मैं वास्तविक और आकांक्षी में संतुलन बना कर रखना चाहती हूं। और मैं निश्चित रूप से अपने किरदारों को उसी तरह से प्ले करना चाहती हूं, इसलिए पिचर्स 2 में वह सब कुछ था जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती थी। 
 
रिद्धि डोगरा लकड़बग्घा में मुख्य भूमिका के रूप में अपनी शुरुआत करेंगी, जो एक असाधारण मिशन पर एक साधारण लड़के की कहानी है - अवैध पशु व्यापार उद्योग के खिलाफ लड़ने के लिए। इसके अलावा वर्क फ्रंट पर रिद्धि डोगरा जवान और टाइगर 3 में भी नजर आएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फिल्म 'हड्डी' का नया पोस्टर आया सामने, लाल साड़ी-माथे पर बिंदी लगाए नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी