गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. firoz nadiadwala reveals welcome 3 title welcome to the jungle
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (17:18 IST)

'वेलकम 3' के टाइटल से उठा पर्दा, फिल्म में दिखेगा देशभक्ति का रंग

'वेलकम 3' के टाइटल से उठा पर्दा, फिल्म में दिखेगा देशभक्ति का रंग | firoz nadiadwala reveals welcome 3 title welcome to the jungle
बॉलीवुड फिल्मकार फिरोज नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'वेलकम' की तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के टाइटल से पर्दा उठा दिया गया है। मेकर्स ने वेलकम 3 का नाम और थीम दोनों की बदल दिया है। इस फिल्म का नाम 'वेलकम टू द जंगल' होगा। 

 
साल 2007 में रिलीज हुई 'वेलकम' में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वेलकम की सफलता के बाद साल 2015 में वेलकम का सीक्वल 'वेलकम बैक' बनाया गया, जिसमें अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे। अब वेलकम का तीसरा संस्करण बनाया जा रहा है।
 
'बॉलीवुड हंगामा' संग बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि वेलकम 3 का नाम 'वेलकम टू द जंगल' होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म उस पैमाने पर बनाई जाएगी जो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखी गई है। 'वेलकम टू द जंगल' में शानदार कॉमेडी और एंटरटेनमेंट होगा, लेकिन इसके साथ ही फिल्म में मिलिट्री एक्शन को भी दिखाया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा, इसमें एक्शन बहुत ज्यादा होगा, जिसके लिए हम एक हेलीकॉप्टर यूज करने वाले हैं। भारतीय सिनेमा में अभी तक इस तरह का एक्शन नहीं देखा गया है। इसे या तो जम्मू और कश्मीर या फिर यूरोप के कुछ हिस्सों में शूट किया जाएगा, जहां घने जंगल हैं।
 
फिरोज ने कहा कि फिल्म में देशभक्ति का टच भी होगा और इमोशंस भी होंगे। फिल्म के लिए असली एक्स-मिलिट्री लोगों को लेकर आएंगे जो बंदूके, आरपीजी और मिसाइल हैंडल करना बताएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इंडो इटैलियन फिल्म में मार्को लियोनार्डी के साथ नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह, शुरू की शूटिंग